Secret of Smiling

-मुस्कान का मूल्य-
मेरे एक परम मित्र से मुझे एक बार डेल कारनेगी की पर्सनालिटी डेवलपमेंट की एक बुक मिल गई जिसे मैंने बिलकुल बेकन के बताये गए तरीके से डाइजेस्ट किया| वह किताब मुझे काफी इंट्रेस्टिंग लगी और उसमे कही गई कई अच्छी बातों को मैंने नोट कर लिया जैसा की मै लगभग हर अच्छी बुक पढ़ते वक़्त करने की कोशिश करता हूँ | उस किताब ने मुस्कराहट के बारे में मेरे नजरिये को बदल दिया, इससे पहले मै इस बारे में बहुत कंफ्यूज था कि कब मुस्कुराना चाहिए? किस सिचुएसन में ? यहाँ तक कि किस तरह? कोई क्या सोचेगा....इसी तरह की बातें | खासकर पहली मुलाकातों में मै इस बात पर काफी सख्ती बरतता था कि कहीं कोई मुझे मेरे व्यवहार की कारण अपरिपक्व न घोषित कर दे| पर अब मै इन सारे संदेहों से निज़ात पा चूका हूँ |
             किसी पर भी पहला इम्प्रेसन डालने के लिए आपकी मुस्कान ही सबसे मोहक होनी चाहिए | आपकी न मुस्कराने की आदत और बेकार की गंभीरता आपको अपने दोस्तों से दूर कर सकती है | शायद उसी किताब में लिखा था कि जिसे मुस्कुराना न आता हो उसे दुकान नहीं खोलनी चाहिए| मै सोचता हूँ की मुस्कराहट मनुष्य को नेचर का दिया गया वरदान जिसका जीवन के  विभिन्न क्षेत्रों में उपयोग किया जा सकता है | अब जैसा कि उस किताब में दिया गया था की स्माइल करने के क्या क्या लाभ होते है उनमे से कुछ प्वाइंट्स को मै नीचे क्लिअर कर रहा हूँ जैसे-
-इसमें खर्च कुछ नहीं होता पर इससे मिलता बहुत है |
- जिन्हें यह मिलती है वह अमीर हो जाते पर जो देते है वह कभी गरीब नही होते|
- यह एक पल में हो जाती है पर इसकी याददाश्त कई बार हमेशा कायम रहती है|
- कोई इतना अमीर नहीं कि इसके बिना जी सके और कोई इतना गरीब  भी नहीं की इसका लाभ न उठा सके|
- यह घर में सुख लती है , बिजनेस में सद्भावना भारती है और यह दोस्ती का हस्ताक्षर है|
- यह थके लोगो के लिए आराम है , निराश लोगों  के लिए आशा की किरण , दुखियो के लिए सूर्य की रोशनी और कष्टों के लिए प्रकृति की सबसे बेहतरीन दवा|
- इसे खरीदा या चुराया नही जा सकता , उधर नही लिया जा सकता , यह भीख में नही मिलती क्यों की इसका तब तक कोई मोल नहीं जब तक इसे किसी दूसरे  को नही दिया जाता|
- मुस्कराहट की उसी आदमी को सबसे ज्यादा जरुरत है जिसके पास देने के लिए मुस्कान नही बची|
               तो अब क्या कहने ....बिंदास होकर मुस्कुराओ...खुद खुश रहो...औरों को भी खुश रखो ||

Comments

Post a Comment